हजारीबाग, जुलाई 16 -- दारू प्रतिनिधि दारू प्रखंड के बड़वार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को सामाजिक रिश्ता संस्था के अध्यक्ष राजकुमार दास के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे स्कूल बच्चों के हाथों से पचास पौधे लगाए गये और बच्चों को पर्यवरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया । कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभु राम सहायक शिक्षक संजय कुमार एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे परिसर मे पौधा लगाने मे सहयोग किया।।मुखिया ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाना हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,शिक्षक व सामाजिक रिश्ता संस्था के सचिव राजन सिन्हा , कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता, रौशन सिन्हा...