छपरा, नवम्बर 7 -- मशरक,एक संवाददाता।मशरक के बड़वाघाट में पौराणिक गोड़धोआवन सूथनिया मेला हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने सबसे पहले भगवान हनुमान फिर श्रीराम-जानकी, लक्ष्मण और भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा अर्चना की। अपने परिवार के सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की। कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन लगने वाले इस मेला को लेकर कहा जाता है कि सगरो के नहान व बड़वाघाट के गोड़धोआवन, क्योंकि ऐसी कहावत है कि घोघारी नदी कालांतर में गंडक नदी थी। यहीं प्रभु श्रीराम ने केवट के कहने पर पांव धोया था। शुक्रवार को मेला में हजारों की भीड़ उमड़ी। पुलिस प्रशासन की चौकसी से पीने पिलाने वाले नहीं दिखे। हालांकि मांस , मछली की बिक्री खूब हुई । मेला में सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ देखी गई। प्रार्थना और पैर धोकर परम्परा को कायम भी किया गया...