सीवान, सितम्बर 8 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीवान - सिसवन मुख्य मार्ग के बड़रम मोड़ के समीप एक बाइक सवार से आठ लाख रुपए एवं मोबाइल की छिनतई हुई है। पीड़ित व्यक्ति सिसवन थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी स्व० बनारसी साह के पुत्र रवि कुमार साह ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देते हुए बताया कि वो जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए मैरवा से बहन के पास से दो लाख, श्रीनगर में मौसी से दो लाख एवं भाई के दोस्त की दुकान से चार लाख रुपए लेकर झोले में रखकर बाइक के हैंडल से लटकाए हुए सीवान जा रहे थे। इसी बीच लगभग 2 बजे दिन में सीवान -सिसवन मुख्य मार्ग पर बड़रम मोड़ पर दो बाइक पर सवार चार लोगों ने साइड में रोकने के लिए बोला। जब साइड में बाइक रोके तो काला रंग की अपाची बाइक पर सवार पीछे बैठे व्यक्ति ने आठ लाख रुपए से भरा झोला एवं हाथ से मोबाइल...