देहरादून, मई 14 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी ने ऑपरेशन सिंदूर की योद्धा कर्नल सोफिया कुरैसी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से अभद्र टिप्पणी को शर्मनाक एवं निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि यह देश के वीर सैनिकों का अपमान है, जिससे हर एक देशभक्त की भावना आहत हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आ रहे। इन्हें देश के सम्मान से कोई मतलब नहीं। भाजपा को ऐसे बड़बोले नेताओं पर नकेल कसनी होगी, नहीं तो देश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...