जमशेदपुर, जुलाई 13 -- टाटानगर आरपीएफ ने घर से भागे दो बच्चों को स्टेशन पर घूमते हुए पकड़ा और सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की। पूछताछ में बच्चों ने खुद को बड़बिल का निवासी बताया। आरपीएफ ने तुरंत बड़बिल पुलिस से संपर्क कर बच्चों के मिलने की सूचना दी। इधर, बच्चों का दो दिनों तक कोई सुराग नहीं मिलने पर बड़बिल थाने में अपहरण का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। शुक्रवार को बड़बिल पुलिस टाटानगर पहुंची और दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई। इसी तरह, आरपीएफ ने स्टेशन पर एक किशोरी को भी पकड़ा और उसकी मां को सौंप दिया। किशोरी की मां खुद स्टेशन पहुंचकर बेटी के लापता होने की जानकारी देते हुए आरपीएफ से मदद मांगी थी। मालूम हो कि टाटानगर स्टेशन पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड लाइन के वालंटियर भी तैनात हैं। आरपीएफ हर मह...