देवघर, जून 4 -- चितरा प्रतिनिधि बड़बाद गांव स्थित नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में कुंवारी कन्याएं और महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर हो उठा। कलश यात्रा की शुरुआत नारंगी मोड़ अंतर्गत अजय नदी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत जल पूजन के साथ हुई। पूजन में आचार्य परमानंद पांडेय, पंडित पुरुषोत्तम पांडेय व राजेंद्र भट्टाचार्य की अगुवाई में यजमान राजेश यादव व उनकी धर्मपत्नी कविता देवी ने पूरे विधि-विधान के साथ कलश पूजन किया। उसके बाद गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और धार्मिक नारों के बीच शोभायात्रा नारंगी मोड़, कुकराहा और मंझलीबाद होते हुए बजरंगबली मंदिर परिसर पहुंचकर...