बदायूं, दिसम्बर 3 -- बिल्सी। राजस्व टीम ने क्षेत्र के गांव बड़नौमी में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाकर उसे मुक्त करवाया। कार्रवाई होते ही कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया, प्रधान पति राजेंद्र सिंह की ओर से गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर राजस्व निरीक्षक हरपाल सिंह राजस्व टीम के साथ मौके पर भेजकर सीमांकन कराया। इसके बाद करीब तीन बीघा भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाकर जमीन को प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में दोबारा कब्जा करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर लेखपाल सज्जाद हुसैन, श्याम कुमार और एसआई मोहित नैन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...