गिरडीह, नवम्बर 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के पिपराटांड़- घाघरा के पास अवस्थित बड़नेर नदी में किये जा रहे पुल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर आसपास गांवों के ग्रामीणों ने पुल निर्माण कार्य के संवेदक द्वारा मनमानी रवैया अपनाने की शिकायत वरीय अधिकारियों से किये जाने की बात कही। इस संबंध में चंदन कुमार यादव, प्रकाश यादव, लखन राणा, इंद्रदेव यादव, मुकेश यादव, पप्पू यादव, दिलीप यादव आदि लोगों ने शनिवार को बताया कि बड़नेर नदी में पुल का निर्माण कार्य होने से पिपराटांड़, घाघरा, चहाल, केंदुआकोला सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को मुख्य सड़क से जुड़कर देवरी, चतरो आदि चौक बाजारों में आने-जाने में सुविधा मिल सकेगी। लेकिन करीब तीन करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस पुल के पिलरों मे...