कटिहार, अगस्त 21 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र जिला पदाधिकारी कटिहार ने बुधवार को बड़झल्ला पंचायत भवन में आयोजित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व महा अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वोटर लिस्ट सूचना पट्ट प्रदर्शित करने, डोर टू डोर जमाबंदी वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने जमाबंदी में सुधार, बंटवारा, उत्तराधिकार के नामांतरण के संबंध में आवेदन समर्पित करने हेतु रैयतों को विस्तार पूर्वक बताया। अंचलाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया कि आयोजित राजस्व महा अभियान के तहत बड़झल्ला पंचायत में 178 जमा पंजी का वितरण रैयतों के बीच डोर टू डोर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...