गंगापार, नवम्बर 27 -- विकासखंड कौंधियारा के बड़गोहना खुर्द में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शैलेन्द्र तिवारी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भीम सेना के नेता राजकपूर राव और शशिकपूर ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया को रोचक ढंग से बताया। कार्यक्रम में निशा देवी, राम अभिलाष, रंजीत कुमार, राजकपूर राव, शैलेन्द्र तिवारी ने संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दी। महिला ब्लॉक अध्यक्ष निशा देवी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का प्रत्येक नागरिक जाति-धर्म के भेदभाव के बिना मतदान का अधिकार रखता है। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अमन भारतीया, बृजभान विश्वकर्मा, अनिल राव, सुभाष, राहुल, दिनेश चन्द्र भारतीया, मनीष मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...