रांची, अगस्त 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। न्यू नगर बड़गाईं की रहने वाली सुमन कुमारी से हथियार के बल पर अपराधियों ने पर्स लूटकर फरार हो गए। वारदात को तीन अपराधियों ने उस समय अंजाम दिया, जब सुमन मां से मिलने जा रही थी। इस संबंध में सुमन कुमारी ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सुमन कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह 15 अगस्त को अपनी मां से मिलने के लिए जा रही थी। इसी दौरान पीएचईडी छठ तालाब के पास तीन अपराधियों ने उन्हें रोका। बंदूक दिखाकर उनसे पर्स लूट लिया। पर्स में सोने की चेन, रिंग समेत अन्य चीजें थीं। इस घटना के बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...