सीवान, अप्रैल 19 -- मैरवा, एक संवाददाता। बड़गांव में रूद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। गांव में बने शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकली है। यात्रा के दौरान दो हजार से अधिक महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। हरिराम ब्रम्ह स्थान के समीप झरही नदी से जल लेकर यज्ञ स्थल तक लौट गई। रुद्र महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र जय शिव के नारे से गूंज उठा। कलश यात्रा को लेकर भक्तों के जयकारे के कारण माहौल भक्तिमय हो उठा। बैंड-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच हजारों की संख्या में कन्याओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार सिपाह बडगांव गांव में शिव मंदिर के निर्माण कार्य के बाद ग्रामीणों के सहयोग से रुद्र महायज्ञ ...