रामगढ़, अगस्त 31 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। अपने पंचायत में विकास को गति देने को लेकर बड़गांव पंचायत की मुखिया बुलबुल कुमारी ने पंचायत आपके द्वार, हर घर विकास कार्यक्रम की शुरुआत की है। रविवार को बड़गांव पंचायत के वार्ड नंबर-12 राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में पंचायत प्रतिनिधियों ने 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर पंचायत आपके द्वार, हर घर विकास कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत की समस्याओं को चिन्हित करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया बुलबुल कुमारी ने किया। इस मौके पर वार्ड-12 के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं साझा की। जिसमें विधवा पेंशन, बालदेव महतो की जमीन पर बकरी और गाय शेड, नागेश्वर महतो के घर से भूपनारायण महतो के घर तक पेवर ब्लॉक का निर्माण, नागेश्वर महतो, धनेश्वर महतो और मनोज महतो की जमीन पर गाय शेड, चमेली देव...