रामगढ़, जून 12 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। बड़गांव पंचायत के भुइयांडीह कारीमाटी में बुधवार को जर्मनी की चार सदस्य टीम पहुंची। इस मौके पर अनु ग्रुप की महिलाओं ने अतिथियों को सखुआ के पत्तों से बनाया गया टोपी व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जर्मनी के चार सदस्यों का कारीमाटी पहुंचने का मुख्य मकसद मनरेगा योजना से लगाई गई आम बागवानी देखना था। इस मौके जर्मनी की चार सदस्य टीम में शामिल फिलिप एकरमैन, उवे गहलें, जुली रेविएवे व थॉमस एम ने जोसफिन लकड़ा, फुलकुरिया कुजूर व पूनम लकड़ा के जमीन में लगाई गई आम बागवानी की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने आम बागवानी लगाने की तरीकों और सोलर से संचालित मोटर पंप के प्रयोग विधि के बारे में जाना। टीम के सदस्यों ने महिलाओं के साथ महुआ पेड़ के समीप बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की। टीम के सदस्यों ने कहा...