सहारनपुर, जून 19 -- बड़गांव। जम्मू-कश्मीर में फेरी लगाने वाले गांव मुश्कीपुर निवासी एक व्यक्ति की सड़क हादसे मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। गांव मुश्कीपुर निवासी मंगतपाल(45) पुत्र रामबीर कश्यप अपने साथियों के साथ जम्मू-कश्मीर में रहकर फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है।बुधवार को वह बाइक पर सवार होकर फेरी के लिए निकला था। शिवखोडी के समीप पोनी हाट चौराहे पर सामने से आ रही एक बाइक से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मंगतपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम पर भेजा है। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो छोटे छोटे बेटे देवांश(7) व आयुश (4) है। मृतक की पत्नी नीलम व मां बाला का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि जम्मू में किसी विभाग में एमडी पद...