आरा, दिसम्बर 27 -- अगिआंव, संवाद सूत्र। जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव के रहने वाले पीयूष कुमार सिंह पहली बार में ही एनडीए परीक्षा में सफलता पाकर इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बन गये। सूचना पाकर गांव सहित प्रखंड में खुशियों की लहर दौड़ गई। बड़गांव गांव के रहने वाले अजय कुमार सिंह पिछले 17 वर्षों से पंजाब में रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय पंजाब में पहले प्रयास में ही पीयूष ने सफलता पायी और दाखिला मिल गया । बचपन से ही स्कूली गतिविधियों में तेज था। समय-समय पर सेना की ओर से होने वाली इवेंट्स में वह प्रथम स्थान लाता था। कर्नल रैंक के अधिकारी द्वारा कई बार सम्मानित भी किया गया। उक्त विद्यालय से ही 2023 में मैट्रिक और 2025 में 12वीं पास कर एनडीए परीक्षा में शामिल हुए और पहले प्रयास में ही सफलता पाकर...