गढ़वा, मई 3 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। बड़गड़ थाना अंतर्गत बोडरी गांव स्थित आम बगीचा में शनिवार को सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसमें बतौर अतिथि एसपी दीपक कुमार पांडेय सहित एएसपी राहुल देव बड़ाईक, रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर अभिजीत गौतम मिश्र उपस्थित थे। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि बड़गड़ जिले का सुदूरवर्ती थाना है। यह क्षेत्र लंबे समय से नक्सलवाद की समस्या से ग्रसित था लेकिन आज इस क्षेत्र का काला अध्याय समाप्त हो चुका है। इस क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त हो गया है। अब आपसी सहयोग से यहां की बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम जैसे गंभीर मु्द्दों पर भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह बड...