फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विधायक धनेश अदलखा ने सोमवार शाम करीब 20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम अंखीर चौक और एनआईटी 1-2 चौक पर हुआ। इसमें जलापूर्ति, सड़क, पार्क और सीवर सुधार शामिल हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य आमजन की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति सुचारू करने के लिए ट्यूबवेल लगेंगे, पार्कों का सौंदर्यीकरण, ओपन जिम, वर्षा जल संचयन और सड़कों के निर्माण- मरम्मत से क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को 300 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। बिजली विभाग के तहत आने वाले दो सालों में शहर की सभी बिजली लाइनें भूमिगत होंगी। जाम से राहत के लिए...