फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हर दिल अजीज धर्मेंद्र सिंह देओल के दुनिया को अलविदा कहने से स्मार्ट सिटी के लोग भी गहरे शोक में हैं। उनका फरीदाबाद से गहरा नाता रहा है। उनकी फिल्म द बर्निंग ट्रेन की स्टार कास्ट गाने की शूटिंग के लिए फरीदाबाद आई थी। द बर्निंग ट्रेन का गीत बड़खल झील में फिल्माया गया था। वह गीत नौकायन करते हुए फिल्माया गया था। इस गाने के बोल थे...पहली नजर में हमने तो दिल दे दिया था तुमको। उस समय धर्मेंद्र के अलावा उनके साथ हेमा मालिनी, दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना और परवीन बॉबी भी आए थे। उस समय यह गाना फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक विनोद खन्ना के अनुरोध पर फरीदाबाद के तत्कालीन पर्यटन अधिकारी हरभगवान की देखरेख में फिल्माया गया था। लोग बताते हैं कि शूटिंग को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। लोगों को जब शूटिंग...