फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जल शक्ति अभियान के तहत सोमवार देर शाम केंद्र सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम ने बड़खल झील एवं मंगलवार को भी जल संरक्षण से संबंधित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के निदेशक पंकज कुमार ने किया। पंकज कुमार ने बड़खल झील के जीर्णोद्धार के काम की काफी सराहना की और काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान टीम ने बड़खल के निवासियों से जल संरक्षण एवं संचयन लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में फीडबैक भी लिया। टीम ने बड़खल झील को भरने के लिए उपयोग किए जाने पानी के स्त्रोत के बारे में जाना। इस दौरान फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित मान ने बताया कि घर, फैक्ट्रियों सहित विभिन्न जगहों पर प्रयोग में होने वाले पानी क...