फरीदाबाद, नवम्बर 17 -- फरीदाबाद। ऐतिहासिक बड़खल गांव की सड़कों का काम तीन महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ है। शिलान्यास के बावजूद हालात जस के तस हैं। ग्रामीण खराब रास्तों, भरभराती नालियों और गंदगी से परेशान हैं। बड़खल गांव में 3 अगस्त को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी मार्गों और गलियों के निर्माण का शिलान्यास किया था। मेयर प्रवीण जोशी और विधायक धनेश अदलक्खा भी मौजूद थे। उस समय ग्रामीणों से जल्द काम शुरू करने का वादा किया गया था। लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी कोई काम शुरू नहीं हुआ। सड़कें टूट चुकी हैं और आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है। ग्रामीणों का कहना है कि शिलान्यास केवल दिखावा साबित हुआ है। बारिश के महीने निकल जाने के बाद भी ठेकेदार ने मशीन तक नहीं लगाई। टूटी सड़कें और उफनती नालियां बनी मुसीबत गांव की गलियां और मुख्य सड़कें...