फरीदाबाद, जनवरी 9 -- फरीदाबाद। संवाददाता बड़खल इलाके में शुक्रवार को अचानक बिजली गुल हो गई। इससे आमजन का जनजीवन प्रभावित हुआ। दोपहर करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। करीब दो घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण घरों, दुकानों और कार्यालयों में कामकाज बाधित रहा। खासतौर पर सर्दी के समय बिजली न होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार सैनिक कॉलोनी क्षेत्र में बिजली लाइन में फाल्ट आ गया था, जिस कारण पूरे इलाके की आपूर्ति बंद करनी पड़ी। इसी क्षेत्र में एनआईटी नंबर तीन का बिजली घर भी स्थित है, लेकिन इसके बावजूद बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। स्थानीय बिजली उपभोक्ता जाकिर और विष्णु ने बताया कि उनके घरों में अचानक बिजली चली गई थी। काफी देर तक बिजली नहीं आने पर उन्होंने कारण जानने की कोशिश की। उधर, बिजली गुल होने की शिकायतें...