उत्तरकाशी, नवम्बर 27 -- नगर पालिका परिषद बड़कोट के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रवांई शरदोत्सव संस्कृति, पर्यटन एवं विकास मेला का गुरुवार को रंगारंग शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अवसर पर लोक संगीत, नृत्य और पारंपरिक वाद्यों की मधुर ध्वनियों के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही। हेलीपैड मैदान में आयोजित उद्घाटन समारोह का आरंभ मां भगवती की देव डोली की अगवानी से हुआ, जहां यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, ब्लॉक प्रमुख सरोज पंवार, बाबा बौख देवता एवं भद्रकाली के देव पश्वा ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा-अर्चना की। सात दिनों तक चलने वाले इस भव्य मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम, साथ ही सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में स्थानीय उत्पाद, हस्तशिल्प, पहा...