देहरादून, जनवरी 13 -- बड़कोट। अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट में मंगलवार सुबह भालू ने एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया। भालू के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। सुबह करीब सात बजे बड़कोट गांव निवासी अमरा देवी (60) पत्नी गजेंद्र सिंह बड़कोट के नौनाली नामे तोक में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। आसपास से लोगों के आने पर भालू वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने घायल महिला को सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया। चिकित्सा प्रभारी डॉ अंगद सिंह राणा ने बताया कि सिर पर ज्यादा चोट होने से एतिहात के लिए घायल महिला को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया जा रहा है। वहीं वन विभाग के एसडीओ साधू लाल ने बताया कि भालू के हमले स...