उत्तरकाशी, अक्टूबर 13 -- बड़कोट पुलिस ने यमुना घाटी के नवयुवकों को स्मैक के दलदल में धकेलने वाले मुख्य डीलर मुस्कान को विकासनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना बड़कोट पुलिस की टीम द्वारा थाना बड़कोट पर पंजीकृत एनडीपीएस ऐक्ट के मामले में वांछित स्मैक माफिया 23 वर्षीय मुस्कान पुत्र इसरार, निवासी कुंजाग्रांट थाना विकासनगर देहरादून को गत दिवस की रात्रि में कुंजाग्राट, विकासनगर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष कठैत ने बताया कि इस दौरान बर्नीगाड़ के पास उक्त शातिर किस्म के अभियुक्त द्वारा लघुशंका करने का बहाना बनाकर भागने का प्रयास भी किया गया,लेकिन बड़कोट पुलिस ने सजगता दिखाते हुये अभियुक्त को पुनः लाखामण्डल क्षेत्र से गिरफ्तार कर किया। बता दें कि जुलाई 20...