उत्तरकाशी, जुलाई 11 -- थाना बड़कोट अंतर्गत तुनालका गांव निवासी एक महिला की पहाड़ी से गिरे मलबे और पत्थरों के नीचे दबने से मौत हो गई। लगातार हो रही बारिश से पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। बड़कोट थाना अध्यक्ष दीपक कठैत ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे करीब तुनालका गांव निवासी महिला लज्जा देवी (57) पत्नी बालमिया लाल तुनालका के जंगल में घास लेने गई हुई थी। इसी दौरान ऊपर से चट्टान से मलबा और पत्थर गिरने लगे। महिला मलबे के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...