उत्तरकाशी, अप्रैल 15 -- हक-हकूकों के तहत ग्रामीणों को मिलने वाली फ्री ग्रांट लकड़ी तथा रियायती दर पर मिलने वाली देवदार की पीडी को लेकर वन विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने मंगलवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और 24 अप्रैल तक मांग पर सकारात्मक नहीं होने पर वन विभाग कार्यालय में तालाबंदी और प्रदर्शन की चेतावनी दी। अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट में बीते कुछ सालों से ग्रामीणों के हकहकूक तथा रियायती दर पर देवदार की पीडी नहीं मिलने पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने बीते माह खरादी में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई थी। मंगलवार को बड़कोट बाजार से यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। यहां से ग्रामीण बड़कोट डीएफओ कार्या...