उत्तरकाशी, मार्च 9 -- यमुनोत्री राष्ट्रीय राज मार्ग में रविवार को खरादी के पास एक आल्टो कार से स्कूटी की टक्कर होने से स्कूटी सवार गंभीर घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने सीएचसी बड़कोट अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि दोपहर में स्कूटी चालक अमित थापा उर्फ चुन्नू उम्र 34 वर्ष बड़कोट से खरादी की ओर जा रहा था और खरादी से पहले रवाड़ा के पास ऑल्टो कार से भिड़ंत हो गयी। स्कूटी चालक गम्भीर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बड़कोट लाया गया। चिकित्सक डॉ रितिक चौहान ने बताया कि स्कूटी चालक अमित के सिर पर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...