उत्तरकाशी, सितम्बर 24 -- राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में छात्र संघ चुनाव 2025-26 हेतु नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। विभिन्न पदों पर कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष पद पर शुभम शाह और निकिता, उपाध्यक्ष पद पर बबली, महासचिव पद पर ध्रुव टम्टा व आयुष रावत, कोषाध्यक्ष पद के लिए मिलन व स्नेहा, सह सचिव पद पर तानिया, सह सचिव पद पर नेहा डोभाल, विवि प्रतिनिधि पद पर दिलीप कुमार व हिमांशु लोही ने नामांकन किया। 24 सितंबर 2025 को नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध नामांकन सूची प्रकाशित होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। निर्वाचन अधिकारी डीपी गैरोला ने बताया कि चुनाव पारदर्शिता के साथ चुनाव ...