उत्तरकाशी, मार्च 7 -- जीविका अवसर प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरनौल गांव में उत्तराखंड बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम उत्तरकाशी द्वारा कार्यदायी संस्था अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के तत्वावधान में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को रिंगाल का प्रशिक्षण दिया गया। चार महीने तक चला यह प्रशिक्षण विधिवत संपन्न हो गया है। इस दौरान अनुसूचित जाति के 20 लाभार्थियों को पूर्व वन पंचायत अध्यक्ष सुशीला देवी और महिला मंगल दल की सक्रिय महिला सोवेन्द्री देवी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान के सचिव राजेंद्र सेमवाल शास्त्री का कहना है कि पूर्व में तीन वर्ष पूर्व नौगांव ब्लॉक के हलना गांव में संस्था के द्वारा रिंगाल प्रशिक्षण करवाया गया था, जिससे वर्तमान में हलना गांव के लगभग 80 प्रतिशत लोग रिंगाल के उत्पादों से रोजगा...