गिरडीह, जनवरी 16 -- सरिया, प्रतिनिधि। बड़की सरिया नगर पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पहली बार हो रहे इस चुनाव में संभावित प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे सरकारी कार्यों में बिजली का पोल या चापानल का पाइप पकड़कर अपनी उपलब्धता दिखा रहे हैं लेकिन मतदाताओं का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आमलोगों का साफ कहना है कि अब चुनाव पोस्टर, बैनर और नारों के भरोसे नहीं जीता जा सकता वोट उसी को मिलेगा, जिसने जमीन पर रहकर काम किया हो। नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हर चुनाव में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही जनसमस्याएं जस की तस बनी रहती हैं। सड़क, नाली, पेयजल, साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाएं आज भी लोगों की प्रमुख परेशानी ह...