बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- बड़की धावा प्राथमिक विद्यालय में दो बूथ, बिजली है न पानी चापाकल कई महीनों से खराब, अंधेरे में होती है पढ़ाई चुनाव से पहले सुविधाएं बहाल करने की मांग फोटो: बड़की धावा-एकंगरसराय के बड़की धावा प्राथमिक स्कूल के परिसर में खराब चापाकल। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र में पड़ने वाले बड़की धावा प्राथमिक विद्यालय में इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के दो बूथ हैं। यहां न बिजली है न पानी। चापाकल कई महीनों से खराब पड़ा है। बिजली विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी बत्ती गुल है। बच्चे अंधेरे में पढ़ने को मजबूर है। मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाएं बहाल करने का दावा किया जा रहा है। यहां भी चुनाव से पहले बिजली-पानी का इंतजाम करने की मांग की गयी है। हेडमास्टर शिवकुमार ने बताया कि यहां पहली से लेकर पांचवी कक्षा त...