कोडरमा, जुलाई 23 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई की मिसाल पेश की। झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बड़की गली वार्ड संख्या-21, गुमो एवं बगरीडीह में ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। मामला उपायुक्त श्री ऋतुराज के संज्ञान में आते ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल कोडरमा को तुरंत आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उपायुक्त के निर्देश के पश्चात विद्युत विभाग की टीम सक्रिय हुई और प्रभावित क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए गए। इसके साथ ही सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पुनः सुचारु कर दी गई है। त्वरित दख़ल और कार्रवाई से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी समस्याएं चाहे वे बिजली, पानी, सड़क या अन्य आधारभूत सुविधा...