कोडरमा, नवम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कुष्ठ उन्मूलन को लेकर ज़िला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने शुक्रवार को चंदवारा प्रखंड के पीएचसी तिलैया डैम और सीएचसी चंदवारा में कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सहिया द्वारा चिन्हित 11 संदेहास्पद व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें दो नए कुष्ठ मरीजों की पुष्टि हुई। बड़कीधमराई, कांटी और छोटकीधमराई क्षेत्रों में हर वर्ष कुष्ठ रोग के मामले सामने आते रहे हैं। डॉ. कुमार ने सहिया और सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि पहले से मरीज मिले घरों के सभी संपर्क व्यक्तियों की अनिवार्य जांच सुनिश्चित की जाए। कुछ सहिया द्वारा संदेहास्पद व्यक्तियों की पहचान नहीं किए जाने पर प्रदीप कुमार के साथ पुनः सर्वे का आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...