पाकुड़, अगस्त 24 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़कियारी व कसियाडांगा खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। कुछ ही दिन पहले गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिसके कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा था और बिजली से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस समस्या की सूचना महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी और झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी को दी। ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तुरंत विभागीय अधिकारियों से बात की और गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाने की पहल की। विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी और केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के प्रयास से बड़कियारी गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। इसके लगते ही गांवों में फिर से रोशनी ल...