बक्सर, जुलाई 15 -- सिमरी, एप्र। थाना क्षेत्र के बड़का सिंघनपुरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। दोनो पक्षों ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। एक पक्ष के अनिल ओझा ने गांव के पप्पु सोनार, उमेश सोनार, ज्योति सोनार को अभियुक्त बनाते हुए तहरीर में कहा है उक्त लोगों ने खेत से लौट रहे हमारे लड़के उज्जवल ओझा पर जानलेवा हमला कर पैकेट से नगदी निकाल लिया। इस दौरान लड़के को गंभीर चोटें आई है। वहीं, दूसरे पक्ष के ज्योति सोनार ने उल्लेख किया है कि काजीपुर गांव से अपनी ज्वेलर्स की दुकान बंद कर गांव लौट रहा था। इसी दौरान उज्जवल ओझा, उत्कर्ष ओझा, शाश्वत मिश्रा नामक युवकों ने रास्ते में रोककर मेरे साथ मारपीट की। इस संबंध थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दायर कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्...