आरा, अप्रैल 22 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । प्रखंड के बड़का लौहर गांव में माता काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और शतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को जल यात्रा निकाली गई । महिला-पुरुष श्रद्धालु बैंड-बाजे के साथ हाथों में रंग-बिरंगे झंडे लेकर गांव का भ्रमण करते हुए सूर्य मंदिर के पोखरा के पास पहुंचे । सूर्य मंदिर पोखरा के पास आचार्यों ने वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालु कलश में जल लेकर भक्ति गीत गाते हुए पुनः यज्ञ मंडप पहुंचे। यहां आचार्य ने यज्ञ मंडप में पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश और आवाहन पूजन के साथ शतचंडी पाठ की शुरुआत की। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को पूजन, अग्नि स्थापना, हवन, जलाधिवास, अन्नाधिवास और शतचंडी पाठ करेंगे। आगामी 26 अप्रैल को पूर्णाहुति और भंडारा का आयोजन किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...