बक्सर, जुलाई 29 -- फोटो संख्या-19, कैप्सन- डीएम की बैठक बक्सर, हिप्र। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला आर्द्रभूमि समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। जिला अंतर्गत वेटलैंड्स के पुर्नरुद्धार व सौंदर्यीकरण से संबंधित विषय पर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक से प्राप्त पत्र के निर्देश के अलोक में बक्सर अंचल के परमानपुर स्थित 'बड़का ताल वेटलैंड के पुर्नरुद्धार को लेकर चर्चा की गई। जिसे लेकर डीएम ने बक्सर सीओ प्रशांत शांडिल्य को बड़का ताल वेटलैंड की मापी कराने का निर्देश दिया। साथ ही वनों के क्षेत्र अधिकारी से सहयोग स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने को कहा गया। मौके पर डीएफओ प्रद्युमन गौरव, रेंजर सुरेश कुमार सिंह, नमामि गंगे के डीपीओ शैलेश कुमार राय, न...