रामगढ़, जनवरी 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़का चुंबा में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में 28 जनवरी की रात्रि में मां रक्षा काली पूजा सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के लोगों ने बताया 28 जनवरी की रात्रि में मां रक्षा काली की पूजा अर्चना होगी। इसके बाद 29 जनवरी को मेला और जागरण का आयोजन किया गया है। जबकि 30 को माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। बैठक प्रभात बेलथरिया, रामप्रकाश भटेले, जितेंद्र मिश्रा, सोनू तिवारी, पुरंजय मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद, मनोज महतो, संतोष मोदी, निरजंन महतो, हरिनाथ महतो, गंगा राम, रवि कुमार, गंगा राम, पवन कुमार सोनी, उमेश साव, कामेश्वर ठाकुर, संजय भुइयां आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...