रामगढ़, जनवरी 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़का चुंबा मां रक्षा काली मंदिर परिसर में ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई। बैठक में 18 जनवरी को मां रक्षा काली पूजा हर्षोल्लास मनाए जाने का निर्णय लिया गया। इसकी तैयारी और मेला लगाने को लेकर विचार विमर्श हुआ। साथ ही इसे सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रभात बेलथरिया अध्यक्ष, रामप्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष, जितेन मिश्रा सचिव, सोनू तिवारी सहसचिव, पुरंजय मिश्रा कोषाध्यक्ष, प्रेम बेलथरिया उपकोषाध्यक्ष चुने गए। जबकि बैठक में अमित बेलथरिया, अनिल सोनी, अरुण गोस्वामी, गंगा राम, निरंजन महतो, उमेश साव, रंजीत महतो, हरिनाथ महतो, पंकज महतो, रामप्रकाश भटले, उमेश ठाकुर, लोबिंद साव, नागेंद्र महतो, बिरजू करमाली, अरुण महतो, रामेश्वर घटवार, ऋषि कुमार, नरेश तिवारी, सूरज रजक, मिथिलेश शर्मा, इंद्र दास, नील...