रामगढ़, फरवरी 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़काचुंबा पंचमुखी हनुमान मंदिर की वर्षगांठ में शुक्रवार को हर्षोल्लास मनाया गया। सर्वप्रथम में मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर नदी तट पर पहुंच कर गंगा पूजन कर कलश में जल भर कर वापस मंदिर आया। कलश यात्रा में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे से नारा लगा रहे थे। इसके बाद पुरोहित दीपक पाठक ने पूजा अर्चना कराया। पुरोहित ने वेदी पूजन, नवग्रह पूजन, कलश पूजन, तत्पश्चात पंचमुखी हनुमान जी का पूजन विधि विधान से किया। इसके बाद हवन पूजन और आरती किया गया। प्रसाद वितरण करने के बाद भंडारा वितरण किया गया। पूजा अर्चना में अवधेश साव, लीला देवी, दिनेश्वर ठाकुर, आशा देवी यजमान बने। कलश यात्रा में कुलेश्वर ठाकुर, अनिल सोनी, अनिल रजक, रंधीर शर्मा, अमर रजक, छविनाथ गुप्ता, नरेश ठाकुर, ...