रामगढ़, नवम्बर 29 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मांडू अंचलाधिकारी तृप्ति कुजूर और पंचायत के मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद ने की। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी और मुखिया ने पंचायत वासियों सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टॉल लगाकर आवेदन लिए गए और विभिन्न कार्यो का निष्पादन किया गया। इस दौरान 29 लोगों को नया जॉब कार्ड, 10 लोगों श्रमिक कार्ड, 5 लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अलावे जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पेंशन योजना, आधार कार्ड आदि के सुधार किया गया। इस अवसर पर पंसच मनोज महतो, उपमुखिया अंजनी देवी विभिन्न वार्ड सदस्य और कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...