हजारीबाग, अप्रैल 30 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से बुधवार को प्रखंड स्थित कन्या मध्य विद्यालय सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर 2025 कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल एवं संचालन बीपीएम प्रहलाद गुप्ता व शिक्षक अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला के उद्देश्य को बदलते हुए बीईईओ जवाहर प्रसाद ने कहा कि स्कूल द्वारा यह कार्यक्रम सोलह दिनों तक नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। इसके तहत प्रखंड क्षेत्र में ड्रॉप आउट बच्चे और जिनका नामांकन नहीं हुआ है उन्हें स्कूल से जोड़ने का लक्ष्य है। इसमें शिक्षक ,अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति, माता समिति और जनप्रतिनिधि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि प्रखंड क्षेत्र का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचि...