हजारीबाग, अगस्त 4 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि । हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र कोयलंग,पतरा तथा बरतुआ में शनिवार की रात्रि हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। कई घरों को क्षतिग्रस्त किया और घर में रखें फसलों को चट करने के बाद सामानों को तितर-बित्तर कर दिया। सबसे ज्यादा पतरा निवासी अशोक महतो का तीन क्विंटल चावल, एक क्विंटल धान, पांच क्विंटल प्याज, 50 केजी गेहूं, 50 किलो लहसुन, 30 किलो लहर का वीज, 20 किलो उरद का वीज को खाने के बाद तितर- बित्तर कर दिया। एक दरवाजा और आठ खिड़की को नुकसान पहुंचाया। वहीं पतरा निवासी महेश महतो का एक दरवाजा को नुकसान पहुंचाया गया। वहीं बीती रात आंगो फिटर में लाईन नहीं रहने से लोगों की समस्या दोगुनी बनी रही। रात के अंधेरे में कब किधर से हाथियों का झुंड हमला कर दें।वहीं तलसवार पंचायत...