हजारीबाग, अप्रैल 27 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड में शादी विवाह के कारण इन दिनों फूलों का कारोबार परवान पर चढ़ा है। लगन में लोग फूलों से सजावट ज्यादा पसंद करने लगे हैं। यही कारण है कि बड़कागांव में फूल मालाओं की बिक्री खूब हो रही है। बड़कागांव के राजन फूल भंडार में वर-वधु के लिए जयमाला, समधी मिलन के लिए एवं दूल्हे के वाहन सजाने के लिए कई तरह की सुगंधित फूलो की मांग की जा रही है। गुलाब,रजनीगंधा, गेंदा, बेला,चमेली फूल, डहलिया एंव अनेकों तरह के फूल यहां उपलब्ध हो जाती है। माला के लिए यहां Rs.200- Rs.5000 तक, बाराती वाहन सजावट 1000 -10,000 रुपए तक सजाई जाती है । रंजना फूल भंडार के संचालक नीरज मालाकार ने बताया कि कोलकाता एवं नई दिल्ली ,नैनीताल से हर तरह फूल लाया जाता है। जिससे बाराती वाहन ,पार्टी समारोह, मंदिर, यज्ञ मंडप इत्यादि की सजावट की...