हजारीबाग, फरवरी 1 -- बड़कागांव प्रतिनिधि। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण डीएमएफटी फंड से लगभग 5 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा । जिसका शिलान्यास गुरुवार को किया गया । शिलान्यास के पूर्व ग्रामीणों ने विधायक रोशन लाल चौधरी को ढोल नगाड़े व फूल माला पहना कर स्वागत किया। विधायक रोशन लाल चौधरी ने नारियल फोड़ शिलान्यास किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष आदित्य साहू सोनी व संचालन भाजपा नेता किशोर राणा ने किया। शिलान्यास समारोह में बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड सहित आसपास के लोगों को बड़कागांव में बेहतर इलाज नहीं हो पता था उन्हें हजारीबाग या अन्य शहर रेफर कर दिया जाता था। इस कमी को पूरा करने ...