हजारीबाग, जुलाई 4 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। शांतिपूर्वक मुहर्रम त्यौहार मनाने को लेकर बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च बड़कागांव थाना से बड़कागांव मुख्य चौक, काली मंदिर होते हुए हरिजन मुहल्ला, पंडित मुहल्ला, मुस्लिम मुहल्ला, ठाकुर मुहल्ला, रेंज ऑफिस इत्यादि जगहों में निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों से आपसी भाईचारगी के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एसआई आशीष भगत, एएसआई हादी खान, दीपक दास के अलावा दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...