हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव काली मंदिर स्थित आबेंडकर चौक पर डॉ भीमराव आंबेडकर के आदमकद प्रतिमा के पास बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गया। इसकी अध्यक्षता रामेश्वर राम ने किया। रामेश्वर राम ने कहा कि बाबा साहब को दलित और पिछड़ा में सीमित रखना लोकतंत्र का अपमान के जैसा है। बाबा साहब हर जाति और धर्म के लोगों को हक और अधिकार दिलाया। मौके पर रामेश्वर राम , अरुण कुमार सोनी , मुनेश कुमार राम ,रघुनाथ राम ,महेश राम, रामवृक्ष राम, रवि राम, राजूराम, नरेंद्र कुमार ,संजय कुमार दास, गुड्डू राम, भीखन कुमार राम,रोजगार सेवक,शंभू रविदास, जयप्रकाश राम समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...