हजारीबाग, मई 3 -- बड़कागांव , प्रतिनिधि हजारीबाग रोड स्थित शांति सेवा सदन के समीप डिज्नीलैंड मीना बाजार का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के हाथों फीता काटकर किया।डिज्नीलैंड मीना बाजार मेला में चार धाम यात्रा, माता वैष्णो देवी, अमरनाथ गुफा का दिव्य दर्शन लोग करगें। साथ ही टावर झूला, टोरा-टोरा, फ्रेज्जबील झूला, ब्रेक डांस झूला, नौका मारुति सर्कस भी मेला का आकर्षण। बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे झूले, मीना बाजार में हरेक तरह की आधुनिक सामान की दुकानें लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करेगी।मेले के आयोजक पंचम कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, हाजी तबस्सुम ,विशेश्वर नाथ चौबे, रवि राम, विमला देवी, गौतम कुशवाहा , कोलेश्वर साव, सुरेंद्र सोनी के अलावा दर्जनों उपस्थित थे।

हिंद...