हजारीबाग, दिसम्बर 27 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि बड़कागांव प्रखंड की आंगों पंचायत अंतर्गत देवगढ़ टोला, डूमर बेड़ा, चरका पत्थर, ऊरेज और बड़कीटांड क्षेत्र में एनएमडीसी और उसके ठेकेदार ऋत्विक माइनिंग द्वारा बिना ग्राम सभा की अनुमति और रैयतों की सहमति के हजारों पेड़ों की कटाई की जा रही है। इस मामले में स्थानीय आदिवासी समुदाय में रोष चरम पर है। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा, यह जंगल हमारी पहचान और आजीविका का आधार है। किसी भी हाल में ग्रामीणों के जल-जंगल-जमीन के अधिकारों को लूटने नहीं देंगे। जंगल का यह कत्लेआम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। पूर्व कृषि मंत्री और वरिष्ठ नेता योगेंद्र साव ने भी कंपनी को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा, जब तक ग्रामीणों के सा...